.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 16 April 2015

पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया आज से

** पहली बार मानेसर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज को दाखिला केंद्र बनाया गया
गुड़गांव : प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेजों की 69280 सीटों के लिए बृहस्पतिवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में जरूरी जानकारी, मदद के लिए टोल फ्री नंबर और मेल आईडी और वेबसाइट जारी कर दी गई है। साथ ही पहली बार मानेसर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज को दाखिला केंद्र बनाया गया है।
हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी (एचएसटीईसी) द्वारा आयोजित दाखिला प्रक्रिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लेटरल एंट्री में दाखिला लेने वालों के लिए भी है। इसके लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। मानेसर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के विभागाध्यक्ष तिलक राज नरूला ने बताया कि सामान्य और आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग दाखिला फीस निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के छात्र को 500, जबकि आरक्षित वर्ग के छात्र को 200 रुपये का चालान जमा कराना होगा। चालान फीस पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई और एक्सिस बैंक में जमा करानी होगी। लेटरल एंट्री के लिए 2 मई से रोल नंबर जारी किया जाएगा। लेटरल एंट्री टेस्ट में केवल दो वर्ष का आईटीआई कोर्स करने वाले या साइंस से 12वीं उत्तीर्ण छात्र भाग ले सकेंगे। 
•ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे 16 अप्रैल से 
•पॉलिटेक्निक के लिए रोल नंबर और दूसरी जानकारियां मिलेंगी 21 मई से 
•प्रवेश परीक्षा 31 मई को सुबह 10 बजे 
•लेटरल के लिए रोल नंबर मिलेगा 6 मई से 
•लेटरल के ऑनलाइन टेस्ट 12 से 19 मई तक 
•वेबसाइट: www.onlinetesthry.in
मेल आईडी- hscshelp327@gmail.com 
•टोल फ्री नंबर: 18004202026
•पॉलिटेक्निक में कुल सीटें : 69280
•सरकारी कॉलेजों में सीटें : 9765
•प्राइवेट कॉलेजों में सीटें: 59515                                                                  au

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.