Pages

Monday, 15 April 2013

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी


झज्जर : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनुसूचित जाति के 11 लाख स्कूली छात्र-छात्रओं के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में 50 से 200 रुपये मासिक बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री रविवार को यहां जहांआरा बाग स्टेडियम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 122वीं जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहर के डॉ. अंबेडकर चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 
यह होगी राशि : अब 11वीं व 12वीं कक्षा के अजा वर्ग के छात्र व छात्रओं को 300 व 400 रुपये से बढ़ाकर 400 व 600 रुपये, 9वीं व 10वीं कक्षा के लिए 200 व 300 रुपये से बढ़ाते हुए 250 व 400 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 150 व 200 रुपये को बढ़ाकर 200 व 300 रुपये और पहली से पांचवी कक्षा तक के अजा वर्ग के छात्र/छात्रओं के लिए मासिक प्रोत्साहन राशि को 100 व 150 रुपये से बढ़ाते हुए 150 व 225 रुपये मासिक दिए जाएंगे।                ...DJ

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.