बारहवीं के बाद अब दसवीं कक्षा का परिणाम 6 जून को घोषित होने की संभावना है। इस बार दसवीं कक्षा का भी मोडरेशन फ्री रिजल्ट घोषित होने जा रहा है और इस वजह से पिछले साल की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत कम रिजल्ट आने की संभावना है। 1इस परीक्षा में लगभग दो लाख से अधिक छात्रों के फेल होने की आशंका है। मार्च माह में आयोजित की गई दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रदेश के करीब 5 लाख 61 हजार 462 छात्रों ने आवेदन किया था। करीब साढ़े पांच लाख से अधिक बच्चों ने यह परीक्षा दी थी। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को फाइनल रूप देने में जुटा हुआ है।1दसवीं कक्षा का रिजल्ट 6 जून को घोषित किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि यह रिजल्ट 50 फीसद से कम रह सकता है। क्योंकि इस कक्षा में भी मोडरेशन का प्रावधान नहीं किया गया है। हालांकि शिक्षा बोर्ड अधिकारियों पर मोडरेशन के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है, ताकि अधिक संख्या में छात्रों को पास करवाया जा सके। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. केसी भारद्वाज व सचिव अशंज कुमार इस फैसले को बदलने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि उनका मानना है कि छात्रों को अपनी मेहनत से पास होना चाहिए, न कि मुफ्त के अंकों से। //DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.