Pages

Saturday, 8 June 2013

बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा पर ध्यान दें अध्यापक: हुड्डा


मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों की गुणवतापरक शिक्षा पर विशेष ध्यान देना अध्यापक वर्ग की ड्यूटी है। मुख्यमंत्री हरियाणा राजकीय महाविद्यालय अनुबंध आधार पर कार्यरत गेस्ट लेक्चर्स के प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल संघ की अध्यक्षा डॉ. सविता व डॉ. रोहताश नैन की अगुवाई में उनके वेतनमान में 25 प्रतिशत की वृद्घि करने पर आभार व्यक्त करने सीएम के सरकारी आवास पर आए थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में सरकार ने लगभग 450 लेक्चर्स की अनुबंध आधार पर राजकीय महाविद्यालयों में नियुक्तियां की थी। सरकार ने अब इनका वेतनमान 18,000 रुपये मासिक से बढ़ाकर 22,500 किया है। इस मौके पर फूल चन्द मुलाना, गीता भुक्कल, अनिता यादव, रामकिशन फौजी, डॉ. शिवशंकर भारद्वाज, प्रो. विरेन्द्र और एमएस चौपड़ा मौजूद रहे।    ...HB

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.