Pages

Thursday, 6 June 2013

शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक नकल करते धरे गए

** जिनके जिम्मे भविष्य निर्माण उनका चरित्र ऐसा
जिनके कंधों पर बच्चों के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी है, उनकी खुद की नीयत कैसी है, इसकी बानगी अम्बाला में देखने को मिली। यहां शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक नकल करते पकड़े गए। एसडी कॉलेज कैंट में एमए की परीक्षांए चल रही है। 4 जून को एमए एजुकेशन के एजुकेशन कोर्स 8 की परीक्षा थी। सर्व शिक्षा अभियान के सहायक निदेशक व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुलाना के कार्यवाहक प्रिंसिपल पवन गुप्ता भी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा ढाई बजे से शुरू हुई। 15 मिनट बीते नहीं कि गुप्ता ने जेब से पर्ची निकाली और असल इम्तिहान में जुट गए। इसमें वह इतने तल्लीन हो गए कि उन्हें भनक नहीं लगी, कब सिर पर फ्लाइंग दस्ता खड़ा हो गया। सहायक निदेशक रंगे हाथों पकड़े गए। जांच दल ने उनसे पेपर छीन लिया। गुप्ता ने पद का रौब झाड़ा लेकिन दाल नहीं गली। मामला परीक्षक एसएस सैनी के पास गया। उन्होंने उनके खिलाफ नकल करने का केस बनाकर मामला दर्ज कर दिया। इसके बाद मायूस गुप्ता साहब कुछ देर परीक्षा हॉल में बैठे रहे। फिर चुपचाप चले गए।  ..DB

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.