Pages

Monday, 12 August 2013

अध्यापकों ने शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन 20 के बाद चंडीगढ़ आने का आश्वासन


झज्जर : हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ का शिष्टमंडल रविवार को शिक्षामंत्री गीता भुक्कल से मिला। शिष्टमंडल ने शिक्षामंत्री गीता भुक्कल को 15 सूत्री मांगपत्र सौंपा। शिक्षामंत्री ने संघ की मांगें सुनने के बाद उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि 20 अगस्त के बाद संघ के शिष्टमंडल को चंडीगढ़ में बातचीत के लिए बुलाया जाएगा। इस शिष्टमंडल में संघ के मुख्य संरक्षक देवराज नांदल, प्रांतीय प्रधान महावीर सिंह, संगठन सचिव चंद्रभान शर्मा, बिमला देवी, रामरती देवी, जिला प्रधान जगदीश सहरावत व आनंद स्वरूप शामिल रहे। 
ये हैं मुख्य मांगें 
*खाली स्थान पर और म्युचुअल पर तीन साल की शर्त न हो। 
*पांचवीं व आठवीं की बोर्ड की परीक्षा हो और पहली से परीक्षा ली जाएं। *लेक्चरर को 5400 और प्रिंसिपल को 7600 का पे स्केल दिया जाए। *मिडिल स्कूल के हेडमास्टर को हाई स्कूल के बराबर पावर मिलनी चाहिए। 
*रिटायर अध्यापकों को तीन प्रतिशत पेंशन में हर साल वृद्धि दी जाए या फिर पंजाब की तर्ज पर 65 साल के बाद 5 प्रतिशत वृद्धि दी जाए। 
*कला अध्यापक और पीटीआई को बीएड का ग्रेड दिया जाए। 
*अध्यापकों से गैर शिक्षण न कराया जाए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.