Pages

Friday, 11 October 2013

एक सप्ताह में खुलेगा 10 हजार बच्चों का बैंक अकाउंट

** शिक्षा विभाग बैंकों के साथ मिलकर स्कूलों में लगाएगा कैंप 
पानीपत : विद्यार्थी का बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए जो अभिभावक व स्कूल स्टाफ बैंकों के धक्के खा रहे थे, उनके लिए राहत की खबर है। डीसी समीरपाल सरो ने बैंकों को निर्देश जारी किया है कि एक सप्ताह के अंदर बचे हुए सभी विद्यार्थियों का अकाउंट खोला जाए। 
विद्यार्थियों का अकाउंट खोलने के लिए शिक्षा विभाग सभी स्कूलों में कैंप लगाएगा, जिसमें आधार कार्ड बनने के साथ बैंक अकाउंट भी खोले जाएंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में अभी भी करीब 10 हजार विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनका अकाउंट नहीं खुल पाया है। 
विदित हो कि शिक्षा विभाग ने इस वर्ष से सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति सीधे उनके अकाउंट में भेजने का फैसला लिया था। इसके लिए शिक्षा विभाग की बैंकों के साथ कई बार बैठक भी हो चुकी थी। शिक्षा विभाग ने बैंकों को निर्देश दिया था कि जिन बच्चों के पास आईडी प्रूफ न हो, उनका अकाउंट स्कूल प्राचार्य के लेटर पर अकाउंट खोला जाए। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके कारण छात्रवृत्ति आने के बाद भी अभी तक हजारों विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई। 
लगाया जाएगा स्पेशल कैंप 
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोजबाला गुर ने कहा कि अभी लगभग 10 हजार विद्यार्थी हैं, जिनका अकाउंट खोलने के लिए स्कूलों में विशेष कैंप लगाया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर विद्यार्थियों का बैंक अकाउंट खोलने के साथ आधार कार्ड भी बनाया जाएगा।      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.