Pages

Saturday, 12 October 2013

स्कूल का रिकार्ड जलाने पर शिक्षक पर मामला दर्ज

यमुनानगर: राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल का रिकार्ड जला कर नष्ट करने के आरोप में पुलिस ने जेबीटी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला स्कू ल की मुख्याध्यापिका की शिकायत पर दर्ज किया है। मामले में अभी आरोपी शिक्षक फरार है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल दामला की मुख्याध्यापिका अरविदं्र कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि स्कूल में बच्चों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुई थे। स्कूल के जेबेटी शिक्षक नंद कुमार ने महत्वपूर्ण दस्तोवेजों को जलाकर नष्ट कर दिया। जब उसने इस बारे शिक्षक नंद कुमार से बात की तो वह उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा और दस्तावेज नष्ट करने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुख्याध्यापिका अरविदं्र कौर की शिकायत पर आरोपी शिक्षक नंद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।      dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.