Pages

Friday, 15 November 2013

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिये कम पड़ रहे हैं शिक्षक


पंचकूला : हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसियेशन (हसला) द्वारा सीनियर सेकंडरी कक्षा के प्रथम सेमिस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बहिष्कार के बाद यहां अतिथि शिक्षकों से काम चलाया जा रहा है लेकिन मूल्यांकन के लिये बोर्ड को पूरे अतिथि शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।
बोर्ड ने यहां सेक्टर 15 के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिये स्थल मूल्यांकन केंद्र बनाया है। सरकार द्वारा मांगों की ओर गौर न किये जाने के विरोध में हसला ने 8 नवंबर से स्थल मूल्यांकन का विरोध कर रखा है। अब बोर्ड में मूल्यांकन के लिये अतिथि शिक्षकों की सेवायें ली हैं। स्कूल प्राचार्या के अनुसार इस समय 40 से अधिक अतिथि शिक्षकों से पुस्तिाओं की जांच कराई जा रही है। शिक्षा अधिकारी को इतने ही और अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। मूल्यांकन के लिये हिंदी और अंग्रेजी विषय के अधिक शिक्षकों की जरूरत है। पिं्रसिपल के लिये मुख्याध्यापक और प्राध्यापकों के अनुपात को भी दुरूस्त करने की जरूरत है। श्री कौशिक के अनुसार सरकार द्वारा मांगों की ओर ध्यान न देने के कारण हसला को मजबूरन बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा जो मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।     dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.