Pages

Monday, 11 November 2013

छह माह बाद भी स्कूलों में नहीं पहुंचा शिक्षा कैलेंडर

फतेहाबाद : चालू सत्र के छह माह बीत जाने पर भी स्कूलों में अभी तक वार्षिक शिक्षा कैलेंडर नहीं पहुंचा हैं। जो कि विभाग द्वारा अमूमन अप्रैल माह के अंतिम पखवाड़े तक सभी स्कूलों में पहुंचाया जाना चाहिए था। 
नवंबर माह का पहला पखवाड़ा बीतने को है, लेकिन शिक्षा विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से जागा भी नहीं। ऐसी स्थिति में स्कूलों में वार्षिक शिक्षा कैलेंडर पहुंचना तो दूर की बात। ज्ञात रहे प्रत्येक सत्र शुरु होने से पहले विभाग द्वारा स्कूलों में शिक्षा नीतियों बारे एक वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाता है। जिसमें पूरे वर्ष की शिक्षा संबंधी जानकारियां होती है। 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद के प्राचार्य अजीत चुघ ने कहा कि विभाग द्वारा मौजूदा सत्र का शिक्षा कैलेंडर न आने के कारण सभी स्कूल मुखिया विभाग की परंपरागत तरीके से स्कूली प्रक्रिया चला रहे है। 
जिला शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने कहा कि अभी तक विभाग की ओर से वार्षिक शिक्षा कैलेंडर नहीं आया है। विभाग से कैलेंडर मिलते ही उसको स्कूलों में पहुंचा दिया जाएगा।      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.