Pages

Sunday, 8 December 2013

यूजीसी की नेट परीक्षा 29 दिसंबर को


पानीपत : यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 29 दिसंबर को होगी। यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा का सीटिंग प्लान 10 दिन पहले ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया दिया जाएगा। यूजीसी ने परीक्षार्थियों द्वारा ओएमआर शीट पर फ्लूड प्रयोग करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इस संबंध में समन्वयक यूनिवर्सिटी को पत्र भी जारी किया गया है, ताकि परीक्षा के समय परीक्षार्थियों को इसके बारे में स्पष्ट निर्देश दिए जा सके। उल्लेखनीय है कि प्रश्न पत्र में एक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। ओएमआर शीट में सही विकल्प को नीले या काले रंग के पैन से डार्क करना होगा, लेकिन गलत होने पर उसे फ्लूड से ठीक नहीं किया जा सकेगा।                    db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.