Pages

Sunday, 8 December 2013

डीएड काउंसलिंग में जनरल कैटेगरी की सीटें भरी


गुडग़ांव. स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी)में डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की आठवीं काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग के पहले दिन ही जनरल कैटेगरी की रिक्त सीटें भर ली गईं। शनिवार को 418 रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग हुई, जिसके चलते 306 सीटें भर ली गईं। विशेषज्ञों का कहना है कि जिस रफ्तार से सीटें भरी हैं, उसे देखकर लगता है कि रविवार को शेष सीटें भी भर ली जाएंगी। हालांकि इस साल योग्यता में 12वीं की प्रतिशतता इस साल 65 से कम होकर 50 प्रतिशत पहुंच गई है। शनिवार को हुई काउंसलिंग में जनरल कैटेगरी की सभी 222 सीटें भर ली गई हैं। बीसी-ए कैटेगरी की 57, बीसी-बी कैटेगरी की 26 और फिजिकल हैंडिकैप की एक सीट भरी गई है। 
रिक्त 112 सीटों के लिए रविवार को काउंसलिंग होगी। डीएड काउंसलिंग संयोजक अशोक यादव ने बताया कि 418 में से 306 सीटें भर गई हैं। इनमें जनरल कैटेगरी की सारी सीटें भर गई हैं। रविवार को आरक्षित श्रेणियों की 112 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। डीएड काउंसलिंग टीम में शामिल विशेषज्ञ अजाद सिंह नेहरा कहते हैं कि प्रतिशतता कम होने की वजह से सीटें भर पाई हैं। रविवार को रिक्त सीटें भी भर ली जाएंगी।                         db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.