Pages

Monday, 16 December 2013

अध्यापक को आरटीआइ मांगना पड़ गया महंगा


कैथल : पूंडरी में एक अध्यापक को किसी अन्य व्यक्ति के नाम से आरटीआइ एक्ट के तहत सूचना मांगना महंगा पड़ गया। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर उक्त अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। उक्त अध्यापक ने जिस व्यक्ति के नाम से सूचना मांगी गई थी, उसने कोई आवेदन ही नहीं किया था। पुलिस को दी शिकायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी के प्रिंसिपल जगदीप सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि रमाना-रमानी गांव के एसएस मास्टर महाबीर सिंह ने जगदीश सिंह नामक व्यक्ति के नाम से आरटीआइ एक्ट के तहत आवेदन करते हुए कुछ सूचनाएं मांगी। जब उन्होंने इस जगदीश नामक व्यक्ति को बुलाकर सूचना देने के बारे में बातचीत की तो जगदीश ने कहा कि उसने आरटीआइ एक्ट के तहत कोई सूचना मांगी ही नहीं है और न ही उसे इस बारे में कोई जानकारी है। इसका खुलासा होने पर प्रिंसिपल ने पूंडरी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि आरोपी मास्टर महाबीर सिंह ने यह आरटीआई एक्ट के तहत किसी अन्य नाम से आवेदन करते हुए धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
मामला किया दर्ज 
पूंडरी थाना के एसएचओ अंग्रेज सिंह ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी करते हुए दूसरे के नाम पर आरटीआइ एक्ट के तहत सूचना मांगने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।                       dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.