Pages

Wednesday, 29 January 2014

2004 के बाद वाले फिर दे सकेंगे परीक्षा

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने 2004 या उसके बाद के शैक्षणिक सत्रों में विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में पिछड़ रहे विद्यार्थियों को प्रबंधन ने फिर से विशेष मौका दिया है। यह विशेष अवसर विद्यार्थियों के निरंतर आग्रह पर 2004 या उसके बाद के शैक्षणिक सत्रों में पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए घोषणा की गई है। यह निर्णय कुलपति एचएस चहल ने विद्यार्थी हित में लिया है। एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि सन् 2004 या उसके बाद के सत्रों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत ऐसे अभ्यर्थी जोकि अपने निर्धारित अवसर में पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पाए, या अपने रि-अपीयर के पेपर उत्तीर्ण नहीं कर पाए, या जहां अंक सुधार का प्रावधान है, वहां अपने अंक सुधार (इम्प्रूवमेंट) के इच्छुक हैं, वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। परीक्षा नियत्रंक डा सिन्धु ने बताया कि ये विशेष अवसर एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस पाठ्यक्रमों पर लागू नहीं होगा। संबंधित पाठ्क्रम के सत्र 2013-14 में लागू सिलेबस के तहत परीक्षा देनी होगी। यदि पूर्व में दिए गए पेपर का नाम या विषय बदल गया है, तो फिर पुराने सिलेबस के अनुरूप परीक्षा देनी होगी।                                                            db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.