Pages

Wednesday, 29 January 2014

सीटेट: बनाए गए 20 परीक्षा केंद्र

** इस बार 11 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
** पिछली बार 21 हजार 114 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
हिसार : सीबीएसई द्वारा 16 फरवरी को सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार करीब 11 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जबकि पिछली बार 21 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 
बता दें कि परीक्षार्थियों की संख्या कम होने का कारण, पिछले परीक्षार्थियों का परीक्षा में पास होना है। एक वजह यह भी कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुकाबले सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या काफी कम है और हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए एचटेट में पास होना अनिवार्य कर दिया है। एक व दो फरवरी को एचटेट परीक्षा में करीब चार लाख विद्यार्थी अपनी परीक्षा देंगे। 
सीटेट के लिए शहर के 20 सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में परीक्षा समन्वयक केंद्र स्थापित किया गया है। स्कूल प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिन परीक्षा केंद्र अधीक्षकों व निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई है, उनकी 15 फरवरी को सुबह 11 बजे डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में मीटिंग बुलाई गई है। इसके अलावा परीक्षा के संचालन में बाधा न आए, इसके लिए पुलिस प्रशासन से मदद ली जाएगी। सभी केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।                                                   dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.