Pages

Wednesday, 1 January 2014

कंप्यूटर अध्यापकों ने भर्ती के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया

** बोले, 24-24 हजार रुपए कराए थे जमा
पानीपत : पानीपत, करनाल, सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिले के कंप्यूटर अध्यापकों ने भूपिंद्रा सोसायटी पर भर्ती के दौरान गैरकानूनी तरीके से पैसा लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मंगलवार को दर्जनों कंप्यूटर अध्यापकों ने डीसी समीरपाल सरो और जिला शिक्षा अधिकारी शीला बल्हारा को ज्ञापन सौंपा। 
कंप्यूटर अध्यापक एसोसिएशन के विक्रांत ने बताया कि कंप्यूटर अध्यापकों की भर्ती के लिए जनवरी में भूपिंद्रा सोसायटी द्वारा आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद अगस्त में नियुक्ति पत्र देने के लिए सोसायटी ने चंड़ीगढ़ बुलाया। वहां नियुक्ति पत्र देने से पहले सभी से आठ हजार रुपए का ड्राफ्ट और आठ हजार रुपए के दो ब्लैंक चेक जमा कराए। सभी से 24 हजार रुपए लेने के बाद भी किसी को कोई रसीद नहीं दी गई। साथ ही धमकी दी गई कि अगर इस बारे में किसी से जिक्र किया तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा। अब सितंबर माह में ज्वाइनिंग के बाद से किसी को वेतन नहीं दिया गया है। इस संबंध में आशु गाहल्याण, अजय कुमार, अंजू बाला, अंजू बंसल, अंकुर सिंह, बलकेश, दीपक ने मंगलवार को डीसी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है।                             db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.