Pages

Tuesday, 7 January 2014

नए प्रोफॉर्मा के जरिये होगी टीचर्स की भर्ती

** पंजाब यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को भेजा टेंप्लेट 
चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों में अब असिस्टेंट या एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति पीयू के नए प्रोफॉर्मा के जरिए होगी। इसके लिए पीयू ने सभी कॉलेजों को प्रोफॉर्मा भेज दिया है। इसे 29 सितंबर की सीनेट मीटिंग में मंजूर किया गया था। डिप्टी रजिस्ट्रार कॉलेजों की ओर से नए आदेश डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल की वेबसाइट पर भी डाले गए हैं। 
अब ऐसे मिलेंगे माक्र्स 
नए प्रोफॉर्मा के अनुसार ग्रेजुएशन के पांच परसेंट, पोस्ट ग्रेजुएशन के 15 परसेंट के हिसाब से अंक, नेट पास करने के 10, पीएचडी के 10, नेट और पीएचडी दोनों साथ में हो तो 15 अंक दिए जाने हैं। एकेडेमिक्स के सभी नंबरों के साथ ही 30 नंबर इंटरव्यू के लिए दिए जाने हैं। यह सिलेक्शन कमेटी की ओर से होंगे। 
इसलिए पड़ी जरूरत 
पीयू ने हाल ही में फाइनल टेंपलेट तैयार किया है। सिलेक्शन प्रक्रिया को लेकर कई बार कॉलेजों की शिकायत पीयू तक पहुंची है। पहले सिर्फ यूनिवर्सिटी के लिए प्रोफॉर्मा तैयार किया गया था, अब इसे कॉलेजो पर भी लागू किया जाएगा।                                            db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.