Pages

Saturday, 4 January 2014

स्कूल अपग्रेड कर शिक्षक नियुक्त करना भूला शिक्षा विभाग


तोशाम : गांव दुल्हेड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड करने के बाद शिक्षा विभाग प्राध्यापकों को भेजना भूल गया। इस विद्यालय में पिछले दो वषरे से 400 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए दो प्राध्यापक ही नियुक्त है। खाली पड़े प्राध्यापकों के पदों को भरने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। युवा क्लब के प्रधान पंकज ने बताया कि गांव स्थित विद्यालय को अपग्रेड हुए दो साल हो गए है और विज्ञान, कलां व वणिज्य तीनों संकाय मे विद्यार्थियों के दाखिले किए हुए है। विद्यालय में नौंवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक 400 से अधिक विद्यार्थी है जिसमें लड़कियों की संख्या ज्यादा है। अपग्रेड होने के बाद से केवल से अंग्रेजी व इतिहास विषय के दो प्राध्यापक ही 400 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में सरकार को कई बार सुचित किया जा चुका है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। शिक्षा विभाग के लचर रवैये के कारण यहां के बच्चों का भविष्य अंधकार में है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही प्राध्यापकों को विद्यालय में नहीं भेजा तो ग्रामीण आन्दोलन करने पर मजबूर होगें। ज्ञापन देने वालों में सरंपच रघुबीर सिंह, संजीव नंबरदार, लक्ष्मण, सत्य फौजी, मा. जोगेंद्र,अनिल गोल्डन, दीपक, सतीश, रामकिशन, दलीप, अशोक, अजरुन, राघेश्यामव बलवान आदि ग्रामीण मौजूद थे।                            dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.