Pages

Sunday, 12 January 2014

राहुल से मिलने के बाद रोजगार का रास्ता साफ हो जाएगा

** 14 को अध्यापक संघ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से मिलेगा 
** हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की जाट धर्मशाला में बैठक 
कुरुक्षेत्र : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की बैठक शनिवार को जाट धर्मशाला में हुई। जिसमें राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। 
बैठक की अध्यक्षता संघ के संयोजक राजेंद्र शास्त्री ने किया। राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि 14 जनवरी को अतिथि अध्यापक संघ को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का मौका मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल से मिलने के बाद अब उनके रोजगार को बचाने का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने अध्यापकों से अधिक से अधिक संख्या में राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंचने का आह्वान किया। प्रदेश प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि दो जनवरी से अतिथि अध्यापकों ने प्रदेशभर में सांसदों के निवास पर प्रदर्शन किए थे। उन्होंने कहा कि सभी अतिथि अध्यापक उनकी मांगों का समर्थन करने वाले सांसदों का साथ देंगे और विरोधी सांसदों की खिलाफत करेंगे। 
बैठक में कुलदीप झरौली, कप्तान आर्य, सुभाष कैथल, सतपाल यमुनानगर, पारस शर्मा, प्रीतम पलवल और सुखविंद्र मौजूद थे।                             db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.