Pages

Thursday, 9 January 2014

पीजीटी में चयन होने से आरोही मॉडल स्कूलों में अध्यापकों की कमी

** टीचरों का प्रबंध न हुआ तो बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित 
** 19 टीचरों का सलेक्शन हुआ हैं पीजीटी में 
फतेहाबाद : आरोही मॉडल स्कूलों के अध्यापकों का पीजीटी में चयन होने से अब आरोही स्कूलों में अध्यापकों की कमी हो गई है। यदि समय रहते विभाग ने इन स्कूलों के लिए अध्यापकों का प्रबंध नहीं किया तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होना लाजमी है। 
गौरतलब है कि विभाग द्वारा पीजीटी की विभिन्न विषयों की लिस्ट जारी होने पर जिले के पांच आरोही मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूलों के 19 टीचरों का चयन पीजीटी में हो गया हैं। इन अध्यापकों ने आरोही स्कूलों से रिजाइन देकर पीजीटी के लिए डीईओ कार्यालय में ज्वाइन कर लिया हैं। ऐसे में बिना अध्यापकों के बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे। 
अध्यापकों का प्रबंध जल्द: डीईओ 
जिला शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने कहा कि आरोही मॉडल स्कूलों में पीजीटी में चयनित होने वाले टीचरों के स्थान पर जल्द ही अन्य टीचरों को प्रबंध किया जाएगा।                                     db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.