Pages

Saturday, 15 February 2014

हमारे बच्चे नहीं लेगा तो फिर किसे लेगा हरियाणा लोक सेवा आयोग ?

** साक्षात्कार के लिए न बुलाए जाने का मामला 
** मुरथल विवि के अधिकारियों ने लिखा आयोग के लिए पत्र
सोनीपत : प्रदेश का सरकारी विश्वविद्यालय। प्रदेश सरकार द्वारा ही सहायक टाउन प्लानर की नियुक्ति की जानी है, लेकिन फिर भी विद्यार्थियों को नौकरी देना तो दूर साक्षात्कार तक के लिए भी नहीं बुलाया गया। विवि के 2010 बैच के 2013 में पास आउट विद्यार्थियों की इस पीड़ा को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने समझा और उन्हें रोजगार दिलाने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा है। इसमें सीधे तौर पर कहा गया है कि अगर आयोग अपने यहां के विवि से पास आउट विद्यार्थियों को नहीं लेगा तो फिर किसे लेगा? विवि से डिग्री करने वाले छात्रों को इस आधार पर नहीं बुलाया गया कि उनके कोर्स को आईटीपीआई से मान्यता नहीं होना बताया गया। विद्यार्थियों का कहना है कि यह एक प्राइवेट संस्था है। 
विवि अधिकारियों ने कहा, वे विद्यार्थियों के साथ : 
विवि के रजिस्ट्रार आरके अरोड़ा ने कहा कि विश्वविद्यालय पूर्णरूप से विद्यार्थियों के साथ है। आयोग का विद्यार्थियों का साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाना अचरज भरा है। विवि की ओर से आयोग को बता दिया गया है कि विवि के कोर्स को यूजीसी से मान्यता प्राप्त है व अधिकांश जॉब के लिए वे मान्य माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी इस मसले पर विवि के कुलपति आयोग के सदस्यों से बातचीत करेंगे। 
कोर्ट से भी मिल गया है स्टे : 
विवि को अब कोर्ट से भी स्टे मिल गया है। जिसके तहत अब वे नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि नियुक्ति बाबत फैसला कोर्ट के आदेश के बाद ही होगा। विद्यार्थियों ने कोर्ट के फैसले पर भी खुशी जाहिर की है। उन्हें न्याय की उम्मीद जागी है।                                                         db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.