Pages

Sunday, 23 February 2014

हसला ने शिक्षा सदन कमेटी के चेयरमैन से मुलाकात कर रखी मांगें

रेवाड़ी : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) पदाधिकारियों ने शिक्षा सदन पंचकुला में कमेटी चेयरमैन से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा। 
हसला के जिला प्रधान हरीश यादव ने बताया कि एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान दयानंद दलाल की अगुआई में एसोसिएशन पदाधिकारियों ने शिक्षा सदन में कमेटी चेयरमैन अतिरिक्त निदेशक सुविधा कटारिया से मुलाकात की। इसमें एसोसिएशन की मांगें जैसे पदोन्नति अनुपात ९० फीसदी तक बढ़ाने तथा पदनाम पीजीटी से वापस लेक्चरर किए जाने, ५४ सौ गे्रड पे की फाइल एफडी में भेजने, बोर्ड परीक्षाओं में मानदेय व अन्य भत्ते बढ़ाने आदि मुख्य मांगें रखी गई। 
जिला प्रधान ने बताया कि अधिकारियों ने मांगों पर विचार किए जाने का आश्वासन दिया है। एसोसिएशन ने मांग की कि उनकी मांगू को जल्द से जल्द लागू किया जाए। बैठक में पूर्व राज्य प्रधान किताब सिंह मोर, महासचिव डॉ. रविंद्र, हसला प्रधान कप्तान सिंह व राज्य के सभी जिला प्रधान मौजूद रहे।                                                       db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.