Pages

Tuesday, 25 February 2014

अध्यापकों ने किया सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार


डाइट कैथल में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अध्यापकों ने बहिष्कार कर दिया। अध्यापकों का कहना है कि सरकार ने परीक्षाओं के दौरान ऐसे शिविर लगाकर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित की है।  
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सचिव सतबीर गोयत ने बताया की राज्य प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र गुडग़ांव द्वारा 24 फरवरी से गुहला और सीवन के विज्ञान व गणित अध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर डाइट कैथल में लगाया गया है। जबकि 7 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। ऐसे समय में अध्यापकों को कक्षाओं से निकाल कर डाइट में बैठा दिया गया है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सरकार के इस निर्णय का विरोध करता है। संघ के राज्य संगठन सचिव बलबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बच्चों की पढ़ाई के स्थान पर बजट को खर्च करने की चिंता ज्यादा है। संघ के राज्य लेखा परीक्षक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि अध्यापक संघ अध्यापकों के प्रशिक्षण का विरोधी नहीं है। लेकिन इसका समय शिक्षा सत्र के प्रारंभ में होना चाहिए। मौके पर भूपेंद्र सिंह, लफ्टेन सिंह व सुमित्रा देवी ने भी संबोधित किया।                                                  dbktl

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.