Pages

Saturday, 1 February 2014

अंगूठा लगाएंगे भावी शिक्षक


हिसार : प्राइमरी टीचर, हाई स्कूल टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की 1 से 2 फरवरी को प्रस्तावित ‘हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में महिला परीक्षार्थी को दाहिने हाथ केऔर पुरुष का बाएं हाथ के अंगूठे का निशान  ‘ओएमआर शीट' पर लगाना होगा। गलती होने पर इस बार परीक्षार्थी का आवेदन तक भी कैंसिल हो सकता है।
यही नहीं इस दौरान जो परीक्षार्थी बोर्ड अधिकारियों के नए निर्देशों का पालन नहीं करेगा, उस परीक्षार्थी के आवेदन को संदेह के दायरे में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और परीक्षा परिणाम की सूची से उनका नाम भी हटाया जा सकता है।
बोर्ड ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी है।  जिला शिक्षा अधिकारी मधुबाला ने कहा कि बोर्ड का मकसद इस बार परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी के मामलों पर अंकुश लगाने का है। इस बार प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा के आरंभ होने के अलावा परीक्षा खत्म होने पर भी हस्ताक्षर करने होंगे। परीक्षा के वक्त परीक्षार्थी ने जो हस्ताक्षर ऑनलाइन आवेदन के वक्त किए थे, वही हस्ताक्षर उसे अब दो बार यानी परीक्षा के आरंभ और आखिर में करने होंगे और परीक्षा केंद्र का ऑब्जर्वर इस बात का विशेष ध्यान भी रखेगा।                                      dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.