Pages

Wednesday, 5 February 2014

सहायक प्रोफेसर की रिक्तियों में उम्र सीमा में छूट देने की मांग

** हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक प्रो. की नियुक्ति विज्ञापित किए जाने का मामला
हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से विज्ञापित किए गए कालेज काडर के सहायक प्रोफेसर की रिक्तियों में शहर के कई योग्य उम्मीदवारों ने उम्र सीमा में छूट देने की मांग की है। उम्मीदवारों का कहना है कि सरकार की ओर से सहायक प्रोफेसरों की रिक्तियां 2 वर्ष पूर्व भी निकाली गई थी लेकिन किसी कारणवश उन्हें रद कर दिया गया। उस समय तो उनकी उम्र ठीक थी लेकिन अब जो रिक्तियां निकाली गई हैं उनमें उनकी उम्र ज्यादा हो गई है। 
जयभगवान, सत्य प्रकाश, राजकुमार, ललित कुमार, आदि ने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से 2012 में कालेज काडर के सहायक प्रोफेसर रिक्तियां निकाली गई थी। उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था। 2013 में इन रिक्तियों को बिना भरे ही रद कर दिया गया। अब आयोग की ओर से फिर से इन रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन निकाला गया है। 
उनका कहना है कि अब इन रिक्तियों के लिए उनकी उम्र ज्यादा हो गई है। इस कारण वे इन रिक्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सहायक प्रोफेसर के लिए वर्ष 2012 में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके लिए उम्र सीमा में छूट दी जाए ताकि वे भी आवेदन कर सकें                                                        djrtk

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.