Pages

Saturday, 15 March 2014

हरियाणा शिक्षा बोर्ड बढ़ा रहा परीक्षार्थियों की परेशानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं के विद्यार्थियों की परेशानी को बढ़ा रहा है। शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों पर 10वीं के दूसरे सेमेस्टर के रिअपीयर विद्यार्थी गणित की परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर उन्हें पता चला कि उनकी परीक्षा आज है ही नहीं। जिसके चलते परीक्षा केंद्र के शिक्षकों ने उन्हें उनकी परीक्षा शनिवार को होने की बात कही। 
विद्यार्थी दीपक, निशु, सुखदेव, विनय, गुरमीत, अनिता, हरदीप कौर, मनप्रीत कौर, आरती, सविता, शिवानी, विक्रम, रमन और विशाल ने बताया कि वे सभी रिअपीयर की परीक्षा देने के लिए अपनी रोल नंबर स्लिप पर लिखी डेट के अनुसार परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। जिसमें साफतौर पर लिखा हुआ है कि उनकी परीक्षा शुक्रवार को थी। जब वे परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी परीक्षा का शेड्यूल शनिवार को है। सभी विद्यार्थी कई घंटे तक परीक्षा केंद्र के अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी इसी तरह रोल नंबर स्लिप में गलत डेटशीट का मामला सामने आया था। इसके बावजूद बोर्ड इस लापरवाही को गंभीरता से नहीं ले रहा।                                                       dbkkr

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.