Pages

Monday, 3 March 2014

अनशन पर बैठे कंप्यूटर टीचरों की हालत बिगड़ी

पंचकूला . शिक्षा सदन में आमरण अनशन पर बैठे तीन कंप्यूटर टीचर्स की हालत बिगड़ गई है। जिसके बाद संदीप कुमार, निर्मला देवी, बलविंदर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को अनशन का चौथा दिन था। कंप्यूटर शिक्षकों ने बताया कि जहां एक तरफ शिक्षा विभाग के आला अधिकारी घरों में आराम फरमा रहे हंैं, वहीं धरने पर बैठे कंप्यूटर शिक्षक ठंड व बारिश से जूझ रहे हैं। कंप्यूटर शिक्षकों ने लैब सहायकों के बयान का खंडन किया है। लैब सहायकों के प्रधान सुरेंद्र ने बयान दिया था कि लैब सहायक भी कंप्यूटर शिक्षकों के साथ धरने पर बैठेंगे लेकिन कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इसका खंडन किया है। 
उनका कहना है कि कंप्यूटर टीचर्स के साथ कोई लैब सहायक धरना नहीं दे रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.