Pages

Sunday, 6 April 2014

इस साल नहीं खुल सकेंगे नए इंजीनियरिंग कॉलेज : यूजीसी

** एआईसीटीआई तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा की नियामक संस्था है। 
कोटा : देश में इस साल नए इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खुल सकेंगे। न ही तकनीकी संस्थानों में छात्रों की संख्या बढ़ सकेगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए इस बाबत सभी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को निर्देश जारी किया है। 
इसके मुताबिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए आवेदन भी नहीं मांगेगी। गौरतलब है कि यूजीसी रेगुलेशन, 2014 के तहत देश में नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए अब एआईसीटीई के बजाय संबद्ध टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मंजूरी लेना अनिवार्य कर दिया गया है।                                  db


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.