Pages

Thursday, 3 April 2014

चुनाव ड्यूटी के लिए प्राध्यापकों में रोष

सिरसा : राजकीय नेशनल कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापकों में चुनाव ड्यूटी को लेकर रोष है। वरिष्ठ प्राध्यापकों को जूनियर अफसरों के अंतर्गत ड्यूटी रखा गया। इसी को लेकर प्राध्यापकों ने बुधवार को चीफ इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में ड्यूटी का आबंटन करते हुए अधिकारियों ने वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा है। ड्यूटी में जूनियर अधिकारियों के नीचे लगाया गया है। मगर इस चुनाव में 23 से 24 वर्ष का अनुभव रखने वालों का कोई ध्यान नहीं रखा गया। 9000 ग्रेड पे वाले प्रथम श्रेणी के राजपत्रित प्राध्यापकों को कम अनुभव व गैर राजपत्रित प्राध्यापकों व अन्य अधिकारियों के अधीन रखा गया है।                      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.