Pages

Thursday, 1 May 2014

एमबीए और एमकॉम के लिए प्रवेश परीक्षा 11 को

** 8 मई तक जमा किए जा सकेंगे आवेदन पत्र
हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एमबीए और एमकॉम में दाखिले के लिए परीक्षा 11 मई को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जीजेयू के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. एससी कुंडू ने दी। आवेदन 8 मई तक जमा करवा सकते हैं। जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.gjust.ac.in) पर संपर्क करें। 
प्रो. कुंडू ने बताया शैक्षणिक वर्ष 2014- 15 में एमबीए में 90 सीट हैं। इसमें फाइनेंस, मार्केटिंग और इंटरनेशनल बिजनेस की तीस-तीस सीटों पर और एमकॉम में 40 सीटों पर दाखिले के लिए विवरिणका जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एमबीए की प्रवेश परीक्षा सुबह 10.00 बजे से 11.30 बजे व एमकॉम की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2.00 से 3.30 बजे तक होगी। 
12 से होगी पहली काउंसिलिंग: 
इस मौके पर प्रो. उषा अरोड़ा ने बताया कि एमबीए में कैट -2013 में प्राप्त परसेंटाइल के आधार पर 12, 13 और 14 मई को पहली, दूसरी व तीसरी काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर 19, 20 व 21 मई को पहली, दूसरी व तीसरी काउंसिलिंग होगी। उन्होंने बताया कि एमकॉम में प्रवेश के लिए मेरिट के अनुसार 12, 13 और 14 मई को पहली, दूसरी व तीसरी काउंसिलिंग होगी। 
जो विद्यार्थी काउंसिलिंग में हिस्सा लेने में अगर असमर्थ हों, उनके अभिभावक काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।                             db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.