Pages

Thursday, 29 May 2014

अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में शिक्षक

पानीपत : अंतर जिला स्थानांतरण संघर्ष समिति ने अपनी मांग को लेकर डीसी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने इससे पहले राज्य प्रधान धर्मपाल आर्य की अध्यक्षता में प्रदर्शन भी किया।बुधवार को प्रदेश भर से सभी जेबीटी शिक्षक पानीपत के लघु सचिवालय में एकत्र हुए। समिति के राज्य प्रधान धर्मपाल आर्य ने कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण नीति की मांग को लेकर वे पिछले 3 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। समिति ने 8 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन इस पर कोई विचार नहीं किया गया। आर्य ने कहा कि इस अनदेखी के कारण शिक्षकों में रोष है और वे सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।संगठन सचिव हरि ओम जांगड़ा ने कहा इस संबंध में सांसद दीपेंद्र हुड्डा और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। गत सप्ताह विभाग के निदेशक से भी मुलाकात कर चुके हैं। जिला प्रधान राजेश दहिया ने कहा कि शिक्षक अब आराम से बैठने वाले नहीं हैं।  
प्रदर्शन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव दीपक गोस्वामी भी संघ की ओर से शामिल हुए। संघ के जिला प्रधान राजेंद्र सुरकी ने भी प्रदर्शन में भाग लिया।                                db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.