Pages

Friday, 9 May 2014

इंटर्नशिप का विरोध : सड़कों पर उतरे जेबीटी छात्र


फतेहाबाद : जेबीटी स्टूडेंट फोरम ने गुरुवार को इंटर्नशिप को लेकर गुरुवार को शहर में प्रदर्शन किया। जेबीटी छात्रों ने कहा कि हरियाणा सरकार इंटर्नशिप के नाम की मुफ्तखोरी का प्रसार करने का रही है। प्रदर्शन की अध्यक्षता एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज व जेबीटी स्टूडैंट्स फोरम के फतेहाबाद यूनिट प्रधान गुरप्रीत ने की। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं पपीहा पार्क में एकत्रित हुए उसके बाद नेशनल हाईवे से प्रदर्शन लघु सचिवालय पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। 
छात्र नेताओं ने कहा कि हरियाणा में जेबीटी की समयावधि दो वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दी गई है। जेबीटी कर रहे छात्रों को एक वर्ष 180 दिन के लिए स्कूलों में इंटर्नशिप करनी शुरू करवा दी गई है। इंटर्नस को आवंटित स्कूल उनके निवास स्थान से बहुत दूर है। इंटर्नस से एक स्थाई अध्यापक से भी ज्यादा काम लिया जाता है। इस प्रकार जेबीटी छात्रों का शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक शोषण किया जा रहा है।                               db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.