Pages

Wednesday, 18 June 2014

सेंट स्टीफेंस की पहली दाखिला कट ऑफ जारी


नई दिल्ली : डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने दाखिले की पहली कट ऑफ जारी कर दी है। हर कोर्स की कट ऑफ के लिए दस श्रेणियों में छात्रों का वर्गीकरण कर उनके लिए कट ऑफ जारी की है। जबकि हर कोर्स में दाखिले के लिए साइंस कॉमर्स और आर्ट्स के छात्रों को दाखिले के लिए कितने फीसदी किस श्रेणी में अंक होने चाहिए, यह भी दर्शाया गया है। सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए कॉलेज के हॉट प्रोफेशनल कोर्स इकोनॉमिक्स में 97.25, इंग्लिश में 97.25 और गणित 97 फीसदी कट ऑफ गई है। जो बेस्ट ऑफ फोर के मुताबिक है। कॉलेज में अंग्रेजी विषय की लेक्चरर डा. कैरेन गेब्रियल ने बताया कि फर्स्ट कट ऑफ के आधार पर दाखिले के लिए 20 जून से छात्रों के साक्षात्कार होंगे। जिसमें 85 फीसदी अंक बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के होंगे और 15 फीसदी अंक साक्षात्कार के होंगे। 
खास बात यह है कि कट ऑफ में सामान्य से एससी श्रेणी के छात्रों को 3 फीसदी, एसटी को 8 फीसदी की छूट दी गई है। इसके अलावा क्रिश्चियन माइनोरिटी और शारीरिक रूप से अक्षम श्रेणी के छात्रों के लिए भी अलग कट ऑफ जारी की गई है। छात्र कट ऑफ की विस्तृत जानकारी के लिए सेंट स्टीफन कॉलेज की वेबसाइट सर्च करें।                                             db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.