Pages

Saturday, 7 June 2014

शिक्षा निदेशक : पीजीटी को नियुक्ति पत्र जल्द

पंचकूला : नियुक्ति पत्र जारी करवाने की मांग को लेकर शिक्षा सदन के बाहर 12 दिन से भूखहड़ताल पर बैठे पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) अभ्यर्थियों को शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली। शिक्षा निदेशक प्रवीण आत्रे ने अगले बुधवार तक नियुक्ति पत्र जारी करने का भरोसा दिलाया। आत्रे ने उन्हें धरना उठाने की अपील की लेकिन शिक्षकों ने साफ कर दिया, नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ही धरना खत्म होगा। इससे पहले धरना रत अभ्यर्थियों ने चिलचिलाती धूप में सड़कों पर रोष मार्च निकाला और बाद में पंचकूला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पीजीटी राजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 625 पीजीटी नियुक्ति पत्र न मिलने पर शिक्षा विभाग के खिलाफ शिक्षा सदन के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक उनके मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। टीचर्स ने बार-बार शिक्षा विभाग के अफसरों व शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। हर बार आश्वासन ही मिला।पीजीटी एसोसिएशन के प्रधान रघुबीर सिंह ने बताया कि अगर जल्द ही सभी नियुक्ति पत्र न मिले तो उनके परिवारों के सदस्य भी भूख हड़ताल में शामिल हो जाएंगे। अभी तक प्राथमिक शिक्षक संघ समेत कई संगठन धरने के समर्थन दे चुके हैं। 
पंचकूला में सेक्टर-5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर 12 दिन से भूखहड़ताल पर बैठे पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) ने शुक्रवार को एसडीएम दफ्तर तक रोष मार्च निकालकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।                                                   db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.