Pages

Wednesday, 9 July 2014

दसवीं की मार्कशीट में छात्रा की उम्र 114 साल

** शिक्षा बोर्ड की भेजी मार्कशीट में उम्र 25 जून 1900 दर्शाई गई है 
** सरकारी स्कूल की छात्रा ज्योति मार्कशीट में अपनी उम्र ठीक करवाने के लिए अब काट रही है बोर्ड के चक्कर 
भिवानी : शिक्षा बोर्ड का एक और कारनामा सामने आया है। शिक्षा बोर्ड ने 14 साल की लड़की को 114 साल की बता रहा है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग ज्योति दसवीं की मार्कशीट में अपनी उम्र एक दशक से अधिक की देख हैरान रह गई। शिक्षा बोर्ड प्रशासन की इस गलती को सुधरवाने के लिए अब ज्योति अगली कक्षा में पढ़ाई करने की बजाए आफिसों के चक्कर काट रही है। गांव कुंगड़ निवासी 14 साल की ज्योति गांव के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है। उसने हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा में वह पास हो गई तो चहक उठी, लेकिन कुछ दिन बाद उसे सरकारी स्कूल में टीचरों ने मार्कशीट थमा दी। इस मार्कशीट को जब उसने ध्यान से देखा तो हैरान रह गई। ज्योति की उम्र स्कूल के रिकार्ड के अनुसार 25 जून 2000 है, लेकिन दसवीं की मार्कशीट में उसे शिक्षा बोर्ड ने 25 जून 1900 दर्शाकर 14 साल की बजाए 114 साल की बना दिया। ज्योति के भाई कुंगड़ निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन ने मार्च 2014 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उसमें ज्योति की जन्म तिथि 25 जून 2000 दर्शायी हुई है। ज्योति कुंगड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से रोल नम्बर 2213439431 पर परीक्षा में बैठ गई। इस परीक्षा का परिणाम आया तो उसे 6.4 ग्रेड मिला। मगर इस ग्रेड के साथ ही उसकी मार्कशीट में ज्योति को 19वीं सदी का दर्शा दिया। ज्योति ने भाई ने इस मामले की शिकायत शिक्षा बोर्ड प्रशासन के अधिकारियों को दी, लेकिन इस गलती को ठीक कराने में उसे एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
गलती सुधारेंगे
"हरियाणाविद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. केसी भारद्वाज ने बताया कि लड़की की मार्कशीट में उम्र को दर्शाने में हुई गलती को ठीक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी कम्पनी द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की अंक तालिका तैयार की जाती है। यह गलती मैनुअल या फिर तकनीकी स्तर पर हुई है इसकी भी जांच कराई जाएगी।''--डा.केसी भारद्वाज, बोर्डके चेयरमैन                                                 db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.