Pages

Wednesday, 2 July 2014

एक महीने बाद स्कूलों में लौटी रौनक

** छुट्टी खत्म, लगे स्कूल 
** क्लास में बैठकर बच्चों ने पहले दिन दोस्तों के साथ साझा किए अनुभव 
एक माह बाद स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है। एक माह तक मौजमस्ती के बाद पढ़ाई की क्लास में बैठकर बच्चों ने पहले दिन का अनुभव दोस्तों के साथ साझा किया। ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान बच्चों ने अभिभावकों के साथ टूर प्रोग्राम बनाया और लगभग तीस दिनों तक टीचर की डांट डपट से छुटकारा मिला रहा। 
एक जुलाई की सुबह सड़क पर स्कूली बच्चों से भरी वैन बाइक पर स्कूल छोड़ने पहुंच रहे अभिभावकों की भीड़ नजर आई। स्कूलों में भी बच्चों ने पहले दिन की पढ़ाई के बाद छुट्टी होने पर खूब दौड़ लगाई। पहले दिन स्कूल जाने के बाद घर लौटते समय छोटे बच्चों का चेहरा पसीने से तर बदतर नजर आया। मम्मी मुझे गर्मी लग रही है। अभिभावक भी उमस भरी गर्मी में बच्चों के चेहरे से पसीना पोंछकर उन्हें घर ले गए। अभिभावकों ने गर्मियों के दौरान स्कूली समय में बदलाव की मांग की है। शहरभर में करीब 22 हजार विद्यार्थी विभिन्न स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। छुट्टियों के बाद ये बच्चे विद्यालय पहुंचे तो स्कूलों के बाहर वाहनों की कतारें लग गईं।                     dbbwn

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.