Pages

Sunday, 13 July 2014

जेबीटी भर्ती ना होने से पात्र अध्यापकों में रोष

कुरुक्षेत्र : जेबीटी भर्ती में देरी के मामले को लेकर रविवार को छह जिलों के पात्र अध्यापकों की बैठक ताज पार्क में होगी, जिसमें करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला के पात्र अध्यापक हिस्सा लेंगे। संघ के प्रदेश प्रवक्ता जसबीर गुज्जर ने बताया कि बैठक को प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और संयोजक पवन चमारखेड़ा संबोधित करेंगे। 
गुज्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार जेबीटी भर्ती में बिना किसी कारण देरी कर रही है। उन्होंने कहा कि जेबीटी का परिणाम घोषित करने पर कोई रोक नहीं है। ऐसे में परिणाम घोषित ना करके प्रदेश के हजारों आवेदकों को लटकाया जा रहा है। इससे प्रदेशभर के पात्र अध्यापकों में रोष है। बैठक में प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की जाएगी। गुज्जर ने कहा कि सभी पात्र अध्यापक एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपने हितों को लेकर संघर्ष करेंगे।                        db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.