Pages

Wednesday, 9 July 2014

शिक्षकों ने राज्य भर में किए विरोध प्रदर्शन


चंडीगढ़ : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने आज हर जिले में प्रदर्शन किए। संघ ने 15 जुलाई को शिक्षा बचाओ-सम्मान बचाओ रैली कर आमरण अनशन शुरू करने की भी घोषणा की है। 
राज्य प्रधान विनोद ठाकरान ने सरकार पर प्राथमिक शिक्षा की अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेताया कि अगर शीघ्र ही समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो बड़ा जन आंदोलन होगा। महासचिव दीपक गोस्वामी ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति रुकी हुई है। उनके तबादले भी नहीं हो रहे है। बच्चों को बैठने के लिए टाट-पट्टी तक का प्रबंध नहीं है। इन्हीं समस्याओं के समाधान को लेकर हर जिले में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए गए हैं। ठाकरान व गोस्वामी ने कहा कि पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन होगा। उन्होंने प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत मुख्य शिक्षक के पद को यथावत रखते हुए उनकी सभी शक्तियां वापिस करने और सभी स्कूलों में मुख्य शिक्षक के पद भरने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण नीति के तहत शीघ्र आवेदन मांगे जाएं।                                                       dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.