Pages

Tuesday, 5 August 2014

विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित


हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक हरनाम सिंह ने बताया कि मई 2014 में आयोजित एमबीए (इवनिंग प्रोग्राम) चतुर्थ सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2011, एमएससी (फिजिक्स) चतुर्थ सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2010, बीटेक (पैकेजिंग) आठवां सेमेस्टर (मेन), बीटेक (प्रिंटिंग) आठवां सेमेस्टर (मेन) और दिसंबर 2013 में आयोजित बीटेक (प्रिंटिंग) सातवां सेमेस्टर (रिअपीयर) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। 
इसके अतिरिक्त जनवरी 2014 में आयोजित दूरवर्ती शिक्षा की एमए (मास कम्युनिकेशन) प्रथम वर्ष (रिअपीयर) रोल नंबर 09041001004 से 10041704001 तथा 11041101019 से 12041211024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।                                  db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.