Pages

Wednesday, 1 October 2014

एसएमसी प्रधान ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़

सनौली : गढ़ी बेसिक गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रबंधन कमेटी (एसएमसी)के प्रधान महबूब हिंदी अध्यापक अनिल कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।  
क्रोधित एसएमसी प्रधान ने अध्यापक को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान स्कूल में दूसरे अध्यापक एकत्र हो गए। प्रधान अपने साथियों के साथ वहां से निकल गया। इसकी शिकायत पीड़ित अध्यापकों ने सरपंच हाजी लीला हसन, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी यमुना पुल सनौली नाका चौकी पुलिस को की है। 
अध्यापकों ने बताया कि जैसे ही स्कूल में प्रार्थना सभा शुरू हुई, तभी मिडिल हेड की गैरमौजूदगी में हिंदी अध्यापक अनिल कुमार कार्यालय में बैठकर जरूरी दस्तावेज तैयार कर रहे थे। उसी समय एसएमसी प्रधान महबूब अपने साथियों के साथ कार्यालय में पहुंचा और अनिल कुमार को थप्पड़ मार दिया।                                                              dbpnpt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.