Pages

Wednesday, 5 November 2014

12वीं में 62% और 10वीं में 59% विद्यार्थी पास

** 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़कों का पास प्रतिशत--56.29%, लड़कियों का पास प्रतिशत--70.21%
** दसवीं में भी छात्रएं आगे,लड़कों का पास प्रतिशत--56.78%, लड़कियों का पास प्रतिशत--61.46 %
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सितंबर व अक्टूबर में संचालित की गई 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रथम सेमेस्टर, रि-अपीयर, अंक सुधार व अतिरिक्त विषय परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित हो गया। 12वीं में 62.25 फीसद व 10वीं कक्षा में 58.90 फीसद छात्र ही पास हो पाए हैं। यह परिणाम बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर घोषित होगा।
स्वयंपाठी परीक्षार्थी 35.54 प्रतिशत पास : 
बोर्ड के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 35.54 रहा। 21,711 परीक्षार्थी पास हुए। 10वीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 58.90 फीसद रहा।                              dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.