Pages

Wednesday, 12 November 2014

मुख्यमंत्री के ओएसडी से मिले कंप्यूटर टीचर

** निजी कंपनियों की शिकायत 
चंडीगढ़ : प्रदेश के आंदोलनरत कंप्यूटर शिक्षकों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव से मिलकर स्कूलों में निजी कंपनियों की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार के सबूत सौंपे। 
यादव ने उन्हें इस मुद्दे पर बुधवार को मुख्यमंत्री से मिलवाने का भरोसा दिलाया है। मांगों को लेकर कंप्यूटर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जवाहर यादव से मिलने पहुंचा। कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश नैन ने बताया कि उन्होंने निजी कंपनियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के सबूत यादव को सौंप दिए हैं। आउटसोर्स करने वाली इन कंपनियों ने नियमों के खिलाफ 24 हजार रुपए सिक्योरिटी फीस, 2250 रुपए ट्रेनिंग फीस और 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में वसूल कर बड़ा घोटाला किया है। 
नैन के अनुसार, उनकी मांग है कि कंप्यूटर शिक्षकों को सीधे सरकारी विभाग के अधीन नियुक्ति दी जाए। उल्लेखनीय है कि पिछली सरकार के दौरान भी कंप्यूटर शिक्षकों के लंबे समय तक आंदोलन किया था। तब भी सरकार ने उन्हें शिक्षा विभाग के तहत काम पर रखने का भरोसा दिया था जो पूरा नहीं हुआ।                              db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.