Pages

Friday, 28 November 2014

कंप्यूटर शिक्षकों को दस महीने से नहीं मिला वेतन


रेवाड़ी : सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कंप्यूटर शिक्षक बीते दस माह से वेतन को तरस रहे हैं। कंप्यूटर शिक्षकों का कहना है कि अगर शीघ्र ही उन्हें वेतन नहीं दिया गया तो वे लोग विरोध करने के लिए मजबूर होंगे। कंप्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव शशिभूषण शर्मा ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षक पहले कंपनी के अधीन थे तब भी उन्हें महीनों तक वेतन नहीं दिया गया था। अब विभाग ने आदेश जारी करके उनके वेतन का भुगतान खुद के अधीन लिया है लेकिन इसके बावजूद भी बीते दस माह से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। वे दो वक्त की रोटी तक के लिए मोहताज हो गए हैं।                                              db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.