Pages

Saturday, 17 January 2015

टीचर बनना है तो योग-आईटी का ज्ञान जरूरी

ग्वालियर : टीचर बनने के लिए योग इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) का ज्ञान जरूरी होगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) इसी सत्र से बीएड, एमएड सहित शिक्षा से जुड़े सभी डिग्री डिप्लोमा कोर्सेस के पाठ्यक्रम में इसे शामिल करने जा रहा है। यह सिलेबस पूरे देश में लागू होगा। 
दरअसल, एनसीटीई का मानना है कि भविष्य में शिक्षकों को स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक होना चाहिए। उन्हें स्कूल में भी बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए योग का सहारा लेना चाहिए। भविष्य में स्मार्ट टीचिंग के कंसेप्ट को ध्यान में रखकर आईटी के ज्ञान को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसीलिए इन दोनों को विषय के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है।                                db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.