Pages

Wednesday, 21 January 2015

विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित

हिसार : जीजेयू ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक सुरेश शर्मा ने बताया कि मई, 2014 में आयोजित बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2011, अक्टूबर, 2014 में आयोजित बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी पंचम छठा सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2010 और बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) छठा आठवां सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2010 का परिणाम घोषित गया है। जून 2014 में आयोजित दूरवर्ती शिक्षा की पीजी डिप्लोमा इन एडवर्टाईजिंग एंड पीआर (री अपीयर) सीरीज 1227, एमआईबी प्रथम वर्ष (री अपीयर) सीरीज 1205, पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट (मेन) सीरीज 1332, एमएससी (मैथेमेटिक्स) द्वितीय सेमेस्टर (मेन) सीरीज 1309 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।                         db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.