Pages

Thursday, 12 February 2015

सरकारी कर्मियों के लिए शुरू करें साप्ताहिक प्रशिक्षण

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी कर्मियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण मुहैया कराने पर जोर दिया है। इसके मद्देनजर केंद्र ने सभी सचिवों को उनके मातहत काम करने वाले कर्मियों को आंतरिक साप्ताहिक प्रशिक्षण शुरू करने को कहा है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उनसे कहा है कि यदि प्रशिक्षण पहले ही शुरू कर दिया गया हो तो प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को अवगत कराने के लिए कार्रवाई रिपोर्ट भेजने को कहा है। पत्र में नागरिकों पर केंद्रित प्रशासन के लिए कर्मचारियों में जानकारी, कौशल और ढंग के महत्व का उल्लेख किया गया है। विभाग ने पिछले साल अक्टूबर में सभी मंत्रलयों को तत्काल हर हफ्ते एक घंटे का प्रशिक्षण आयोजित करने को कहा था ताकि उनके काम करने के ढंग में दक्षता हासिल करने में मदद मिल सके। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक आदेश में कहा गया है, सभी मंत्रलयों एवं विभागों से एक बार फिर आग्रह किया जाता है कि घंटे भर का साप्ताहिक प्रशिक्षण शुरू करने और पीएमओ अवगत कराने के लिए किए गए काम की रिपोर्ट इस विभाग को भेजें। अभी ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों के लिए कोई प्रशिक्षण नहीं दिया जाता।                                  dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.