Pages

Wednesday, 1 April 2015

सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव आज, परीक्षा परिणाम भी आज ही

बिलासपुर : सरकारी स्कूलों में शैक्षिक सत्र के पहले दिन प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद सफल रहे बच्चों को अगली कक्षा में दाखिल किया जाएगा। पिछले साल की तरह नए स्टूडेंट्स का स्कूल मैनेजमेंट कमेटी स्टाफ सदस्य स्वागत करेंगे। सरकार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा का परिणाम एक अप्रैल को किया जाएगा। इसके बाद दाखिला शुरू हो जाएगा। 
मिडल तक कोई फेल नहीं : 
हालांकि शिक्षा विभाग ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्राइमरी मिडल कक्षाओं की परीक्षा नए अंदाज में ली है। लेकिन किसी भी बच्चे को सीधे तौर पर फेल नहीं किया जाएगा। प्राइमरी कक्षा में तो फेल पास का कोई चक्कर ही नहीं है। मिडल कक्षाओं में भी परीक्षा परिणाम तो पास ही होगा, लेकिन डी ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चों को दोबारा से तैयारी कर परीक्षा देनी होगी। प्रिंसिपल सुमेर चंद शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो रही है। इसके लिए दाखिला उत्सव हर स्कूल में मनाया जाएगा। 
पसंदीदा प्राइवेट स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन आज से 
बीईओ बलबीर सिंह ने बताया कि सरकारी फीस पर प्राइवेट स्कूल में दाखिला पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स आज से आवेदन कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों में उन परिवारों के बच्चे दाखिला ले सकेंगे जिनकी सालना आय दो लाख रुपए से कम है। ऐसे बच्चों को केवल सरकारी फीस पर ही अपने पंसद के प्राइवेट स्कूल में शिक्षा मिल सकेगी।                                                         db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.