Pages

Tuesday, 26 May 2015

पहली से आठवीं तक की परीक्षाओं को फिर से शुरू करने पर विचार

** सीएम बोले: सरकार कर रही विचार
कुरुक्षेत्र : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक की परीक्षाओं को फिर से शुरू करने पर राज्य सरकार विचार-विर्मश कर रही है। पिछली सरकार में 8वीं तक की परीक्षाओं को समाप्त कर दिया था। जिससे विद्यार्थियों पर परीक्षाओं का डर समाप्त हो गया है, जिसका नतीजा सबके सामने है। दसवीं व 12वीं के बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम संतोषजनक नहीं रहे हैं। 
सोमवार को गीता निकेतन आवासीय स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्कूलों में अध्ययन स्तर में सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए रेमिडियल टीचिंग पर विशेष बल देकर गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा। विद्यार्थियों के शिक्षण स्तर में सुधार के लिए स्कूलों में मासिक टेस्ट देने की स्कीम को शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में विद्यार्थियों के शिक्षण स्तर में सुधार लाने के लिए पहली से 8वीं तक की कक्षाओं में मासिक टेस्ट शुरू करने तथा शिक्षकों में स्वयं-अनुशासन की भावना पैदा करने के अध्यापक डायरी बनवाना अनिवार्य किया गया है।                                                               hb

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.