Pages

Saturday, 6 June 2015

छुट्टियों में रिअपीयर बच्चों को पढ़ाने के फैसले पर पुन: विचार करे सरकार

कैरू : गर्मियों की छुट्टियों के दौरान सरकार स्कूलों में कमजोर बच्चों को पढ़ाने का फरमान शिक्षकों के गले नहीं उतर पा रहा है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के खंड ‎प्रधान रामपाल ढाब ढाणी ने इसे अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि सरकारी शिक्षक स्कूल टाइम में केवल पढ़ाने काम करता है, बल्कि उसे गैर शैक्षिक कार्यों में लगाया जाता है। 
गर्मी की छुट्टियों में रि अपीयर बच्चों को अतिरिक्त कक्षा के रूप में पढ़ाने का शिक्षा विभाग का फैसला समझ से परे है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पहले ही बच्चों की शिक्षा को लेकर जागरूक सचेत हैं इसलिए शिक्षा विभाग के ऐसे फैसलों से तो बच्चों का भला होता है और ही शिक्षकों का। उन्होंने इस फैसले पर फिर से विचार करने की मांग की है।                                                                    dbbwn

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.