Pages

Wednesday, 3 June 2015

एक सप्ताह कॉलेज नहीं जाने वालों का कटेगा नाम

** 15 से अंडर ग्रेजुएट 22 जुलाई से पोस्ट ग्रेजुएट की कक्षाएं होंगी शुरू 
हिसार : केयू ने कॉलेजों में कक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया है। लगातार सात दिन क्लास में पहुंचने पर विद्यार्थी का नाम काट दिया जाएगा। खाली सीट पर वेटिंग लिस्ट वाले विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। सरकारी कॉलेजों में पांच जून से दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। एडमिशन प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ होगी। केयू प्रशासन ने इस बार कॉलेज प्रबंधकों को सख्त आदेश दिए हैं कि कॉलेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को 15 जुलाई से कक्षाएं लगानी होंगी। कोई विद्यार्थी 15 जुलाई से 22 जुलाई तक लगातार एक सप्ताह क्लासें नहीं लगाता है तो उसका नाम काटकर वेटिंग लिस्ट में शामिल विद्यार्थी को एडमिशन दे दिया जाए। पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए भी यही नियम रहेगा। केयू ने यह फैसला इस लिए भी जारी किया है कि विद्यार्थी एडमिशन लेकर महीनेभर तक क्लास नहीं लगाते थे। केयू के इस फैसले से वेटिंग में रहने वाले विद्यार्थियों को भी मदद मिलेगी। 
इंपीरियल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. कुलदीप आर्य ने बताया कि इस बार केयू ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जो अंडर ग्रेजुएट पुराने विद्यार्थी हैं उनकी कक्षाएं भी 15 जुलाई से पोस्ट ग्रेजुएट के फाइनल इयर के विद्यार्थियों की क्लास 22 जुलाई से लगेंगी। क्लास लगाने के लिए विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार करें। 
1 से 14 जुलाई तक एडमिशन 
कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया 1 से 14 जुलाई तक चलेगी। 15 जुलाई से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस की क्लासें लगनी शुरू हो जाएंगी। वहीं पोेस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन प्रक्रिया 21 जुलाई तक चलेगी और 22 जुलाई से क्लास लगनी शुरू होंगी।                                                     db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.